CBI registers case against Frost International for Rs 4,061 crore bank fraud. CBI carried out searches at various locations in Mumbai and Uttar Pradesh after filing a case against Frost International Ltd, a Mumbai-based company involved in merchant trading and import and export of various commodities, and its promoters on charges of cheating a consortium of banks worth Rs 4,061.95 crore in 2011. CBI registered an FIR against some unidentified bank officials, the firm and 13 individuals, including promoters Udai Jayant Desai and Sujay Udai Desai.
सीबीआई ने एक और बैंक घोटाले का पर्दाफाश किया है। इस मामले में सीबीआई की टीम ने फ्रॉस्ट इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक सुजय देसाई, उदय देसाई और 11 अन्य के खिलाफ क़रीब 4,061 करोड़ के फ्रॉड का केस दर्ज किया है। हीरा कारोबारी देसाई भाइयों और अन्य पर 14 बैंकों से करीब 4,061 करोड़ की हेराफेरी का आरोप है। इस केस में 13 के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर भी जारी किया गया है ताकि ये देश ना छोड़ सकें। बैंक ऑफ इंडिया के कानपुर ऑफिस की शिकायत पर CBI ने देसाई बंधुओं के खिलाफ ये केस दर्ज किया है।
#BankFraudcase #CBI #FrostInternational